रांची: कोरोना काल में कई संक्रमित मरीजों की जान बचाने में प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हुई है. दूसरी तरफ संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जाहिर सी बात है कि कोरोना को लेकर चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुईं हैं. भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने रक्त संकलन के लिए एक विशेष योजना तैयार की है.
इसका शुभारंभ 1 अक्टूबर से होगा जो 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान जगह-जगह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. इसके अलावा 12 सप्ताह पर आधारित एक कैलेंडर बनाया गया है. इस दौरान 50 हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. JSACS के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन ने योजना की विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च से 23 सितंबर तक 97,612 यूनिट रक्त संग्रह किया गया और 1,05,052 यूनिट का वितरण किया गया. अभी समिति के अधीन 31 और अन्य 28 रक्त संग्रह केंद्र कार्यरत हैं.
50 हजार यूनिट संग्रहण के लिए बना कैलेंडर
इसके लिए 12 सप्ताह का कैलेंडर तैयार किया गया है. इस दौरान तमाम संगठनों को प्रोत्साहित कर इससे जोड़ने की तैयारी की गई है. इस दौरान सभी नगर निगम, नगर पर्षद, पुलिस लाइन, सीआरपीएफ- सीआईएसफ कैंप, विश्वविद्यालय, नगर पंचायतों के अलावा प्रखंड स्तर पर सप्ताहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
ई-रक्तकोष पोर्टल पर रक्त उपलब्धता की जानकारी