रांची: खेलकूद-युवा कार्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त तत्वावधान में एक से तीन अगस्त तक रांची में दक्षिणी छोटानागुपर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज किया गया. जिला के खेल सचिव राहुल शर्मा ने दीप जलाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप का आगाज, 15 टीमें ले रही हैं हिस्सा - ईटीवी भारत
रांची में दक्षिणी छोटानागुपर प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. महिला और पुरुष खिलाड़ी वर्ग की कुल 15 टीमें आपस मे खिताब के लिए भीड़ेंगी.
खिलाड़ी
इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर की महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें खिलाड़ियों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, रांची, इन सारे जगह के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. कुल 15 टीमें आपस में खिताब के लिए भीड़ रही है. ग्रामीण खिलाड़ियों को शहर में आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बेहतर मौका है.