रांची:आंखों के बगैर जिंदगी को सिर्फ महसूस किया जा सकता है. एक पल के लिए अंधेरा होने पर इंसान असहाय महसूस करने लगता है. ऐसे में उनके दर्द को समझा जा सकता है जो आंखों से इस खूबसूरत सी दुनिया को देख नहीं पाते. यह समझना मुश्किल नहीं कि उनकी जिंदगी कितनी कठीन होगी. अगर इसको लेकर आप संवेदनशील हैं तो एक छोटी सी पहल से किसी के आंखों की रौशनी बन सकते हैं.
इसी मकसद से रांची के खेलगांव में "आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब" ने ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन का आयोजन किया. इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण थे. उन्होंने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्कूली बच्चियों ने आंखों पर पट्टियां बांधकर दौड़ लगायी. बच्चियों ने समाज को बताया कि बंद आंखों से एक कदम भी चलना कितना मुश्किल भरा काम हो जाता है. बच्चियां इस भरोसे से साथ दौड़ीं कि ज्यादा से ज्यादा लोग नेत्रदान करें ताकि दृष्टि बाधित लोगों की जिंदगी में उजाला आ सके.
इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने कहा कि हम सभी को बढ़ चढ़कर नेत्रदान करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अंगदान करने की भी अपील की. राज्यपाल ने कहा कि हम नेत्रदान और अंगदान कर दूसरों की जिंदगी को आसान बना सकते हैं. इस सोच को विस्तार मिल रहा है. यह शुभ संकेत है. उन्होंने खुशी जतायी कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों के बीच नेत्रदान को लेकर जागरूकता बढ़ती है. इसकी सराहना की जानी चाहिए.
कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ भी मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन नेत्र विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप की पहल पर हुआ. इस कार्यक्रम के लिए पिछले शनिवार को डॉ भारती कश्यप के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर संस्था के कार्यकलापों की स्मारिका भेंट की थी. उनकी तरफ से राज्यपाल को बताया गया था कि कश्यप मेमोरियल आई बैंक की ओर से साल 2022 से अबतक 154 कॉर्निया प्रत्यारोपण किए गये हैं. जबकि पिछले पांच वर्षों में कुल 340 कॉर्निया का सफल प्रत्यारोपण हुआ है. इस दिशा में संस्था की पहल जारी रहेगी.