रांची:झारखंड खेल निदेशालय की एक पहल ने खेल प्रशंसकों और आम लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर भी इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है. खेल निदेशालय की पहल से आखिरकार दिव्यांग क्रिकेटर बेंगलुरू रवाना हो सका. उसे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के लिए रवाना किया जा सका. उद्घाटन मैच पूर्व विजेता भारत और नेपाल के बीच फरीदाबाद में छह दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-Blind T20 World Cup 2022: भारतीय टीम में झारखंड के सुजीत मुंडा का चयन, खेल जगत में खुशी की लहर
बता दें कि ब्लाइंड T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके ब्रांड अंबेस्डर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हैं. इसमें आयोजक भारत की टीम में झारखंड के सुजीत मुंडा का भी चयन किया गया है. सुजीत को टीम में शामिल होने के लिए मंगलवार को रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरू रवाना होना था. लेकिन सुजीत को पहुंचने में देर हो गई और उनकी फ्लाइट छूट गई. उस वक्त खेल निदेशालय के पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने आनन फानन में झारखंड खेल निदेशालय की ओर से फ्लाइट का तत्काल (Sports Directorate jharkhand )टिकट बुक किया और सुजीत को बेंगलुरू रवाना किया.