झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

T20 World Cup For Blind: दिव्यांग क्रिकेटर की फ्लाइट छूटी, खेल निदेशालय ने तत्काल टिकट बुक कर भेजा बेंगलुरू - Sports Directorate jharkhand

मंगलवार को दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी रांची के सुजीत मुंडा को खेल निदेशालय (Sports Directorate jharkhand) ने फ्लाइट से रांची से बेंगालुरू भेजा. इससे पहले सुजीत की फ्लाइट मिस हो गई थी (Disabled Cricketer Flight miss).

Blind Cricket World Cup Disabled cricketer flight missed Sports Directorate jharkhand booked Tatkal tickets
दिव्यांग क्रिकेटर की फ्लाइट छूटी

By

Published : Nov 8, 2022, 11:05 PM IST

रांची:झारखंड खेल निदेशालय की एक पहल ने खेल प्रशंसकों और आम लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर भी इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है. खेल निदेशालय की पहल से आखिरकार दिव्यांग क्रिकेटर बेंगलुरू रवाना हो सका. उसे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के लिए रवाना किया जा सका. उद्घाटन मैच पूर्व विजेता भारत और नेपाल के बीच फरीदाबाद में छह दिसंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-Blind T20 World Cup 2022: भारतीय टीम में झारखंड के सुजीत मुंडा का चयन, खेल जगत में खुशी की लहर

बता दें कि ब्लाइंड T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके ब्रांड अंबेस्डर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हैं. इसमें आयोजक भारत की टीम में झारखंड के सुजीत मुंडा का भी चयन किया गया है. सुजीत को टीम में शामिल होने के लिए मंगलवार को रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरू रवाना होना था. लेकिन सुजीत को पहुंचने में देर हो गई और उनकी फ्लाइट छूट गई. उस वक्त खेल निदेशालय के पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने आनन फानन में झारखंड खेल निदेशालय की ओर से फ्लाइट का तत्काल (Sports Directorate jharkhand )टिकट बुक किया और सुजीत को बेंगलुरू रवाना किया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुजीत ने मुख्यमंत्री आवास रांची में सीएम से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर सुजीत मुंडा को क्रिकेट किट देने का भरोसा दिलाया था. इसके साथ ही उन्हें सरकारी सुविधाएं दिलाने का भी ऐलान किया था. इधर, खेल निदेशालय के अधिकारियों की खिलाड़ी के फ्लाइट का टिकट बुक कराने के कदम की सराहना की जा रही है.

छह दिसंबर से शुरू होगी प्रतियोगिताः बता दें कि टी 20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप क्रिकेट चैंपियनशिप छह दिसंबर से शुरू हो रही है और 17 दिसंबर तक चलेगी. इसमें भरात, आस्ट्रेलिया, नेपाल बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका खेल रही हैं.

भारतीय स्क्वॉडः थर्ड टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर ब्लाइंड के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में अजय कुमार रेड्डी (आंध्र प्रदेश) कैप्टन चुने गए हैं. वेंकटेश्वरा राव दुन्ना (आंध्र प्रदेश) उप कप्तान बनाए गए हैं. इसके अलावा ललित मीना(राजस्थान), सुजीत मुंडा (झारखंड), निलेश यादव (दिल्ली), सोनू गोलकर (एमपी), प्रवीण कुमार शर्मा (हरियाणा), सुवेंदु माहटा (प. बंगाल), नकुला बदनायक (ओडिशा), इरफान दीवान (दिल्ली), लोकेश (कर्नाटक) हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details