झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cyber Crime: विज्ञापन के बीच क्लिक हो गया अंजान बटन, अब न्यूड फोटो भेज कर रहे ब्लैकमेलिंग - Jharkhand news

देश में साइबर अपराध में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शातिर साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को ठग रहे हैं. कई मामलों में लोगों के फोन को हैक कर उसमें से फोटो और वीडिया हासिल कर लेते हैं और फिर उसे एडिट कर ब्लैकमेल करते हैं. पैसे नहीं देने पर उनकी न्यूड तस्वीरें उनके परिजनों को भेजने की भी धमकी दी जाती है. ऐसा ही एक मामला रांची में सामने आया है.

Blackmailing by sending nude photos
concept image

By

Published : Jan 15, 2023, 11:22 AM IST

रांची:न्यूड फोटो और वीडियो के जरिए ठगी का धंधा जोरों पर है. राजधानी रांची में भी हर महीने अलग-अलग थानों में दो से तीन ऐसे मामले रिपोर्ट हो रहे हैं जिनमें न्यूड फोटो और वीडियो के जरिए साइबर अपराधी लोगों को ब्लैकमेल कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला अरगोड़ा इलाके का है. यहां गंदी तस्वीरें और वीडियो भेज कर विशाल नाम के एक युवक को साइबर अपराधी ब्लैकमेल कर रहे हैं. जिसके बाद विशाल ने अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में 5G नेटवर्क से बढ़ेगी साइबर अपराधियों की ताकत या पुलिस की राह होगी आसान, जानिए इस रिपोर्ट में

विज्ञापन देखने के चक्कर में फंसे:दरअसल ब्लैक मेलिंग के लिए परेशान किए जाने वाले विशाल मोबाइल पर कोई विज्ञापन देख रहे थे. इसी दौरान एक विज्ञापन में टच करने के बाद उनके मोबाइल में अपने आप चार ऐप डाउनलोड हो गए. उसी ऐप के माध्यम से साइबर अपराधियों ने विशाल का मोबाइल हैक कर लिया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल उसमें रखी गईं सारी तस्वीरे और कॉन्टेक्ट को हासिल कर लिया. इसके बाद विशाल से साइबर अपराधी उनसे पैसे की डिमांड करने लगे. इंकार करने पर उनकी तस्वीरों को एडिट कर उनका न्यूड फोटो परिचितों को भेजा जा रहा है. जिसके बाद विशाल अरगोड़ा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लोन बाकी है कह किया ब्लैकमेल:विशाल के अनुसार उन्होंने जो भी ऐप गलती से डाउनलोड किए थे उन्हें तुरंत डिलीट भी कर दिया था. लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ अनजान नंबर से कॉल आने लगे, कॉल आने वाले ने कहा कि आपने लोन एप के माध्यम से पैसे लिया है और उसे जल्द से जल्द चुका दें. विशाल के द्वारा यह बताने की उन्होंने कोई भी लोन नहीं लिया है तो दूसरी तरफ वाले लोग भड़क गए और धमकियां देने लगे. उनकी फोटो को अश्लील फोटो बनाकर उनके परिचितों को मैसेज कर लोन की किश्त जल्द जमा कराने के लिए धमकियां दी जाने लगीं. इसके साथ ही वॉट्सऐप पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान किया जाने लगा.

चार दिन बंद रखा फोन:साइबर अपराधियों की करतूत से परेशान होकर विशाल ने अपने मोबाइल को चार दिनों तक बंद कर दिया, पांचवे दिन जब उन्होंने अपना मोबाइल ऑन किया उसके बाद भी फिर से व्हाट्सएप पर कॉल कर धमकियां मिलने लगी, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि विशाल साइबर अपराधियों से डरे नहीं और उन्होंने किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details