झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में घंटों रहा ब्लैक आउट, सीएम और राज्यपाल के आवास में भी अंधेरा - झारखंड न्यूज

राजधानी रांची के मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद पूरे शहर में ब्लैक आउट रहा. वहीं, सीएम आवास और गर्वनर हाउस भी कुछ समय के लिए अंधेरे में रहा. रेलवे सेवा भी थोड़ी देर के लिए बाधित हो गई.

रांची में घंटों रहा ब्लैक आउट

By

Published : Apr 17, 2019, 10:39 PM IST

रांचीः राजधानी में बुधवार को मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण कई घंटों तक बिजली गुल रही. पूरे शहर में लगभग 2-3 घंटे तक ब्लैक आउट रहा. जिसमें मुख्यमंत्री आवास और गवर्नर हाउस की बिजली भी ठप रही. ब्लैक आउट होने के बाद लगभग कई आकस्मिक सेवा बाधित हुए. रेलवे सेवा भी थोड़ी देर के लिए बाधित हो गई, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था से रेलवे को सुचारु रखा गया.

बिजली विभाग और झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के PRO एमपी यादव ने बताया कि सुबह मौसम परिवर्तन होने के बाद बिजली विभाग की तरफ से सुरक्षा को देखते हुए पूरे शहर की बिजली काट दी गई थी. पूरे शहर में ब्लैक आउट होने की वजह से कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी थोड़ी देर के बिजली गायब रही.

ये भी पढ़ें-रांची ने मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश, गर्मी से मिली निजात

सूत्रों के अनुसार टीवीएनएल की दो यूनिट ट्रिप होने की वजह से राजधानी में लगभग 2 से ढाई घंटे तक ब्लैक आउट हो गया. हालांकि पूरे मामले पर बिजली विभाग के पदाधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details