झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में महामारी घोषित होगी ब्लैक फंगस बीमारी, पढ़ें रिपोर्ट - झारखंड में ब्लैक फंगस खबर

झारखंड में ब्लैक फंगस
झारखंड में ब्लैक फंगस

By

Published : Jun 15, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 8:56 AM IST

20:01 June 15

रांची: झारखंड में भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत निर्देश दे दिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. झारखंड में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक सवा सौ से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

सीएमओ का ट्वीट

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना से अधिक घातक ब्लैक फंगस! 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

ब्लैक फंगस बीमारी की वजह से 25 लोग जान भी गवां चुके हैं. कई मरीज अभी भी संदिग्ध हैं. कोरोना के सेकंड वेव पर नियंत्रण पाने के बाद ब्लैक फंगस के मामले अचानक सामने आने लगे. इसकी चपेट में वैसे लोग आए जो कोरोना से संक्रमित हुए थे और नेगेटिव होने के बाद पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट को नजरअंदाज किया. अब तक रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम पलामू और रामगढ़ जिला में ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज सामने आ चुके हैं.

14 राज्यों में महामारी घोषित

ब्लैक फंगस बेहद घातक बीमारी है. कई राज्यों में इसने पांव पसारे हैं, इसकी वजह से अब तक 14 राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. कुछ प्रक्रिया पूरी करने के बाद बहुत जल्दी यह बीमारी झारखंड में भी महामारी घोषित हो जाएगी.  

महामारी घोषित होने पर गाइडलाइन का पालन जरूरी

अगर राज्य किसी बीमारी को महामारी घोषित कर देते हैं, फिर उन्हें केस, इलाज, दवा और बीमारी से होने वाली मौत का हिसाब रखना होता है. सभी मामलों की रिपोर्ट चीफ मेडिकल ऑफिसर को देनी होती है. साथ ही केंद्र सरकार और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की गाइडलाइंस का पालन करना होता है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details