ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना से अधिक घातक ब्लैक फंगस! 24 घंटे में 5 लोगों की मौत
ब्लैक फंगस बीमारी की वजह से 25 लोग जान भी गवां चुके हैं. कई मरीज अभी भी संदिग्ध हैं. कोरोना के सेकंड वेव पर नियंत्रण पाने के बाद ब्लैक फंगस के मामले अचानक सामने आने लगे. इसकी चपेट में वैसे लोग आए जो कोरोना से संक्रमित हुए थे और नेगेटिव होने के बाद पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट को नजरअंदाज किया. अब तक रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम पलामू और रामगढ़ जिला में ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज सामने आ चुके हैं.
14 राज्यों में महामारी घोषित
ब्लैक फंगस बेहद घातक बीमारी है. कई राज्यों में इसने पांव पसारे हैं, इसकी वजह से अब तक 14 राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. कुछ प्रक्रिया पूरी करने के बाद बहुत जल्दी यह बीमारी झारखंड में भी महामारी घोषित हो जाएगी.
महामारी घोषित होने पर गाइडलाइन का पालन जरूरी
अगर राज्य किसी बीमारी को महामारी घोषित कर देते हैं, फिर उन्हें केस, इलाज, दवा और बीमारी से होने वाली मौत का हिसाब रखना होता है. सभी मामलों की रिपोर्ट चीफ मेडिकल ऑफिसर को देनी होती है. साथ ही केंद्र सरकार और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की गाइडलाइंस का पालन करना होता है.