रांचीः झारखंड प्रदेश की भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में जेईई और नीट परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, जिसपर फोन कर छात्र सहायता मांग सकेंगे. इसके तहत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की ओर से हर संभव मदद की जाएगी.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि शिक्षा में राजनीतिकरण नहीं होनी चाहिए लेकिन वर्तमान की राज्य सरकार की ओर से शिक्षा पर राजनीति किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार का शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है. राज्य सरकार को जितना सहयोग करना चाहिए था, उतना सहयोग नहीं कर रही है.
परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता शिविर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किस्लय तिवारी की उपस्थिति में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि जेईई और नीट की आयोजित होने वाली परीक्षा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से झारखंड के पांच शहर रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद के परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता शिविर लगाया जाएगा. साथ ही बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं के सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसमें किसी भी छात्र-छात्रोंओ को कोई भी असुविधा हो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की ओर से हर संभव मदद की जाएगी. इसके तहत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की ओर से वाहन की व्यवस्था की जाएगी. बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को वाहन से सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाएगी और प्रत्येक सेंटर के बाहर एक कैंप लगाया जाएगा, जिसमें मास्क, सेनेटाइजर, चाय, बिस्किट की व्यवस्था छात्र-छात्रों और उनके साथ आए अभिभावकों के लिए किया जाएगा.
और पढ़ें-रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामकुम इलाके से 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
वहीं, युवा मोर्चा अध्यक्ष किस्लय तिवारी ने कहा कि भाजपा रचनात्मक काम में विश्वास करती है. इसी उद्देश्य को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता परीक्षा के दिन निस्वार्थ भाव से छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसके लिए अपनी सेवा देने के लिए खड़े रहेंगे. पांच केंद्रों पर लगभग 22000 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. सभी केंद्रों पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी लेकर खड़ा रहेंगे और छात्रों को उनके सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेंगे. जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने दी.
रांची- 87093/83985, 82108/73562, 91228/80144, 70500/70505, 79922/82691
हजारीबाग- 94709/69473, 91029/93059, 70047/08197
जमशेदपुर- 93346/36307, 98351/75651, 62027/97933
बोकारो- 92623/89999, 82101/86730