झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी की युवा विंग करेगी पॉजिटिव कैंपेनिंग, सोशल मीडिया के चुनावी प्रयोग को लेकर कार्यशाला का आयोजन - चुनाव कार्यशाला

रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की महता को देखते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सोशल प्लेटफार्मों का उपयोग कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का टास्क दिया गया है.

दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत

By

Published : Oct 11, 2019, 6:59 PM IST

रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों से आए पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया. कार्यशाला का उद्घाटन बिहार सरकार में मंत्री और झारखंड में विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने किया.

देखें पूरी खबर

यहां नंदकिशोर यादव ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा आगे चलकर बीजेपी के लिए नेता उत्पन्न करती है. ऐसे में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए. वहीं, प्रदेश में भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों का चुनाव में सही उपयोग हो सके और पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से आने वाले सभी मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं तक सही ढंग से पहुंचे, इसके लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस वर्कशॉप में पंचायत और मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी पॉजिटिव कैंपेनिंग में विश्वास रखती है. जिस वजह से इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर नेगेटिव बातें बीजेपी की तरफ से प्रचारित न हो.

ये भी पढ़ें-झाविमो का सिस्टम से सवाल, आवंटन के बाद भी अल्पसंख्यक विद्यालयों में क्यों नहीं दिया गया वेतन

वर्कशॉप में दिया गया टास्क

वर्कशॉप में मौजूद लोगों को 5 दिनों में अपने जिले के हर शिक्षण संस्थान में 20 लड़कों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया है. पांच दिनों में उन व्हाट्सएप ग्रुप का डिटेल प्रदेश कार्यालय में जमा करना है. उन्हें स्पष्ट कहा गया कि वह पॉजिटिव कैंपेनिंग पर फोकस करें. कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार के अलग-अलग योजनाओं को अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर प्रचारित प्रसारित करने का निर्देश भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details