रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों से आए पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया. कार्यशाला का उद्घाटन बिहार सरकार में मंत्री और झारखंड में विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने किया.
यहां नंदकिशोर यादव ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा आगे चलकर बीजेपी के लिए नेता उत्पन्न करती है. ऐसे में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए. वहीं, प्रदेश में भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों का चुनाव में सही उपयोग हो सके और पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से आने वाले सभी मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं तक सही ढंग से पहुंचे, इसके लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस वर्कशॉप में पंचायत और मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी पॉजिटिव कैंपेनिंग में विश्वास रखती है. जिस वजह से इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर नेगेटिव बातें बीजेपी की तरफ से प्रचारित न हो.