रांचीः झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर सत्ताधारी बीजेपी ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाया है. इनमें से एक बीजेपी के पुराने सिपाही ओम प्रकाश माथुर हैं, जबकि दूसरे बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव हैं.
दरअसल पार्टी के अंदरखाने इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि लोकसभा चुनाव के प्रभारी मंगल पांडे विधानसभा चुनाव में भी बने रहेंगे. जबकि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नेतृत्व में राज्य में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 14 में से 12 सीटें 'रीटेन' की. इतना ही नहीं उनमें से एक सीट पर विपक्षी दल छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली अन्नपूर्णा देवी ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल की.
वहीं, पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखने वाले रांची के मौजूदा सांसद संजय सेठ ने भी कांग्रेस के कद्दावर नेता सुबोध कांत सहाय को लंबे मार्जिन से हराया. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनावों के प्रभारी को लेकर भी पांडे नाम की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में हुए चमकी बुखार कांड की वजह से उन्हें झारखंड में विधानसभा चुनाव की कमान नहीं दी गई. पांडे को दिसंबर 2018 में झारखंड में लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया था. उसके 5 महीने के अंदर ही चुनाव संपन्न भी हुए.