रांची: बीजेपी युवा मोर्चा ने सीएए के समर्थन में सोमवार को राजधानी में मानव श्रृंखला बनाकर इस एक्ट का समर्थन किया. मानव श्रृंखला कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का तक बनाई गई. इस नागरिकता संशोधन एक्ट के सपोर्ट में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, रांची सांसद संजय सेठ, पूर्व मंत्री सीपी सिंह, मेयर, डिप्टी मेयर सहित कई लोग शामिल हुए.
पूरे देश में एक तरफ सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध जारी है. वहीं दूसरी तरफ लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बीजेपी ने मानव श्रृंखला बनाकर सीएए का समर्थन किया है. कार्यक्रम में मौजूद राज्यासभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि मानव श्रृंखला बनाकर सड़कों पर उतरने की आवश्यकता इसलिए पड़ गई, क्योंकि एक बहुत बड़ा वर्ग अपने सुयोजित तरीके से लोगों को बरगला रहे हैं, जो एक्ट अभी तक आया ही नहीं. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस एक्ट के बारे में लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. सीएए एक्ट के तहत किसी की नागरिकता छीनी नहीं जा रही है, बल्कि नागरिकता देने की बात हो रही है.