रांची: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections 2022) की घोषणा भलें ही अभी नहीं हुई हो मगर इसको लेकर पूरे देश-दुनिया की नजर अभी से गुजरात पर बनी हुई है. इस वर्ष दिसंबर में संभावित गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी शुरू हो चुकी है. विरोधियों को मात देने के लिए झारखंड से भाजपा कार्यकर्ताओं को गुजरात भेजा जा रहा है (BJP workers sent for Gujarat assembly elections).
यह भी पढ़ें:रांची के तमाड़ में हुंकार भरेंगी सीपीएम की पूर्व सांसद वृंदा करात, 12 अक्टूबर को होगी जनसभा
गणेश मिश्रा के नेतृत्व में गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ता:झारखंड बीजेपी के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता और नेताओं को गुजरात विधानसभा चुनाव में विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है. बूथ लेवल से लेकर विधानसभा स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले झारखंड बीजेपी के कार्यकर्ताओं में महिला पुरुष दोनों शामिल हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव तैयारी के लिए झारखंड से गणेश मिश्रा और बबलू भगत को कॉर्डिनेटर बनाया गया है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता और नेता गुजरात के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं. खास बात यह है कि सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
भिन्न-भिन्न क्षेत्र के लिए अलग-अलग कार्यकर्ता: गुजरात के जिन विधानसभा क्षेत्र में झारखंड बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. उसमें नंदौर- मुकेश राय, ब्रज दुबे, डेडियापाड़ा- पंकज सिन्हा, नीरज कुमार, छोटा उदयपुर-अजय राय, मनोज दूबे, जेटपुर पवी- प्रभुदयाल बड़ाईक, विवेक विकास, सनखेडा-जीतू चरण राम और अभिषेक शुक्ला का नाम शामिल है. ये विधानसभा क्षेत्र गुजरात के छोटा उदयपुर और नर्मदा जिला में स्थित है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने जानकारी दी:बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता देश में जहां भी विधानसभा चुनाव होते हैं. वहां एक दूसरे राज्य से कार्यकर्ता जाते हैं जिससे संगठनात्मक मजबूती मिलती है. इन कार्यकर्ता और नेता सोशल मीडिया से लेकर बूथ मजबूती और चुनाव प्रचार करते है. गुजरात चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़े नेता भी चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे. जिसके लिए तैयारी की जा रही है. वहीं बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं और नेताओं के करीब 25 नाम भेजे गये हैं. आवश्यकता पड़ने पर ये सभी बहनें गुजरात जायेंगी.