रांची: विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड की 81 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें बीजेपी की हॉट सीट मानी जानेवाली हटिया विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. पार्टी से टिकट लेकर रांची लौटे हटिया विधायक को कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया.
दिल्ली में आयोजित बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद 52 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. पार्टी की ओर से नाम का ऐलान होते ही सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी के लिए लगातार दिल्ली से रांची वापस पहुंच रहे हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को हटिया विधायक और बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल टिकट मिलने के बाद रांची लौटे. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ रांची एयरपोर्ट पहुंचकर नवीन जायसवाल का स्वागत किया और टिकट मिलने की खुशी में ढोल-नगाड़ो के साथ मिठाई भी बांटे.