रांचीःकिसानों की धान बिक्री के बकाये पैसों को लेकर भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. अनोखे ढंग से होने वाले इस आंदोलन में भाजपा कार्यकर्ता और नेता 18 जून को खेतों में धरना देंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को का भुगतान न होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः-वार-पलटवार: हेमंत सरकार पर बरसे दीपक प्रकाश, झामुमो ने कहा- उनके बयान को सीरियस न लें
झारखंड में बीते साल धान की अच्छी फसल होने से किसान काफी उत्साहित थे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नवंबर 2020 में किसानों से धान क्रय का कार्य प्रारंभ हुआ था लेकिन एक सप्ताह बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव की ओर से जारी आदेश जिसमें गीले धान का कारण बताकर मुख्यमंत्री के आदेश को दरकिनार करते हुए धान खरीद पर अनावश्यक रोक लगाई गई.
जिससे किसानों को काफी परेशानी हुई. दीपक प्रकाश ने कहा कि इस विषय को लेकर जब भाजपा राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया, तब पुनः धान का क्रय प्रारंभ हुआ.
किसानों के रखे रह गए धान
किसानों से पूरे धान का भी नहीं क्रय किए गया. किसान अपने घरों में धान बोरी में भर के रखे रहे, लेकिन सरकार ने पूरा धान नहीं खरीदा. किसानों के धान या तो सड़ गए या किसान बिचौलियों के हाथों में औने-पौने कीमतों में धान बेचने को मजबूर हुए. सांसद ने कहा कि अभी पूरे राज्य में धान की बुआई एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ होने वाली है, लेकिन खरीदे धान की बकाया राशि का भुगतान झारखंड सरकार की ओर से अभी तक नहीं किया गया है. एक तरफ किसान कोरोना संकट से जूझ रहे हैं.
सत्ता में आते ही सरकार भूल गई वादा
वहीं दूसरी तरफ अन्नदाता को वाजिब हक नहीं मिल रहा है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता पूरे राज्य में मंडलवार खेत, टांड़ में धरना देकर किसान हित में राज्य सरकार के खिलाफ आवाज मुखरता से रखेंगे और राज्य सरकार को किसानों का बकाया राशि का भुगतान अविलंब करने के लिए विवश करेंगे.
दीपक प्रकाश ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने जो वादे किसानों के साथ किए थे, जिसमें किसानों का 2 लाख तक ऋण माफ करना, मुफ्त में बिजली देना प्रमुखता से शामिल था. उसे सत्ता में आते ही भुला दिया गया.