रांची:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 5 प्रमंडलों में मंगलवार को 11 बजे से किसान पंचायत आयोजित करेगी. इस कार्यक्रम के बारे में कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी आदित्य साहू ने बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बताया कि संथाल परगना प्रमंडल का किसान पंचायत देवघर स्टेडियम में आयोजित होगा. जिसके मुख्य वक्ता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी होंगे.
15 दिसंबर को राज्य के सभी प्रमंडलों में बीजेपी की किसान पंचायत, कृषि कानून पर होगी चर्चा - रांची बीजेपी किसान पंचायत आयोजन खबर
राज्य के पांचों प्रमंडल में 15 दिसंबर को भाजपा किसान पंचायत का आयोजन करेगी. जिसमें नए कृषि कानून के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी.
किसान पंचायत का आयोजन
आदित्य साहू ने कहा कि किसान पंचायत में झारखंड के किसानों की हित की बात नहीं करने वाले लोगों का भाजपा चेहरा उजागर करेगी. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों को भी किसानों से साझा करेगी.