नई दिल्लीः झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि बीजेपी कितना भी ताकत लगा ले, झारखंड सरकार (Jharkhand government) नहीं गिरा पाएगी. महागठबंधन एकजुट है और सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह झारखंड में बीजेपी सरकार नहीं गिरा सकती. वैसे चुनी हुई सरकार गिराना बीजेपी की आदत है, लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ेंःसियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक का बयान, कहा- 50 करोड़ में भी नहीं बिकेगा उमाशंकर अकेला
धीरज साहू ने कहा कि कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं टूटेगा. महागठबंधन का एक भी विधायक इधर से उधर नहीं होगा और सब के सब महागठबंधन में बने रहेंगे. महागठबंधन के विधायक हेमंत सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनसे कांग्रेस या महागठबंधन के किसी भी विधायक ने मुलाकात नहीं की है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के संपर्क में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ है और कोई नाराजगी नहीं है.
सरकार को अस्थिर करने की साजिश का आरोप
झारखंड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि राज्य की हेमंत सरकार को बीजेपी की ओर से गिराने की कोशिश की जा रही है. पिछले दिनों रांची पुलिस ने एक होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में कैश मिला है. झारखंड पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार तीनों लोग हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल हैं और लंबे समय से पैसों का प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे.