झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

18 सितंबर को होगी BJP विधायक दल की बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा - Jharkhand monsoon session

झारखंड में बीजेपी ने 18 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें मॉनसून सत्र में उठाए जाने वाले ज्वलंत मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. मॉनसून सत्र 18 से 22 सितंबर तक निर्धारित है.

bjp-will-meet-on-18-september-in-ranchi
बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई

By

Published : Sep 16, 2020, 9:42 PM IST

रांची: झारखंड के विपक्षी दल बीजेपी ने 18 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के डिबडीह स्थित आवास पर बैठक 1 बजे दिन में बुलाई गई है, जिसमें मॉनसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों समेत अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा होगी.


मॉनसून सत्र 18 से 22 सितंबर तक निर्धारित है. ऐसे में जहां सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी ने 17 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है, तो वहीं विपक्ष की बीजेपी ने 18 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें सत्र में उठाए जाने वाले ज्वलंत मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. खासकर झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 को लेकर सदन में हंगामा होने की उम्मीद है. क्योंकि पिछले दिनों बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस बिल का विरोध भी किया था और इसे वापस लेने की मांग की थी. कोरोना काल के दौरान राज्य में फैली अव्यवस्था को भी लेकर सदन में बीजेपी अपना विरोध दर्ज करेगी. इसके साथ ही राज्य में सरकार की योजनाओं के विफलता को भी मुद्दा बनाकर सदन में सरकार को घेरने पर चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन से जुड़े मामले को भी सदन में उठाए जाने पर चर्चा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढे़ं:- पूर्व मुख्यमंत्री का हेमंत सरकार पर हमला, कहा-धांधली में अफसरों को बचाने के लिए ला रहे लैंड म्यूटेशन बिल


वहीं राज्य में होने वाले दो उपचुनाव को लेकर भी पार्टी मंथन कर सकती है. दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में प्रत्याशी कौन होगा और इन दोनों सीटों पर गठबंधन के तहत पार्टी उम्मीदवार उतारती है या नहीं, साथ ही संथाल में सरकार के विकास योजनाओं के विफलता को लेकर भी चर्चा किए जाने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details