झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के 1 साल की नाकामियों का आरोप पत्र जारी करेगी BJP, विफलताओं का लेखा जोखा रखेगी सामने

29 दिसंबर को हेमंत सरकार अपना एक साल पूरा करने जा रही है. इस मौके पर सरकार की ओर से अपनी उपलब्धियों को गिनाया जाएगा. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से सरकार के 1 साल पूरा होने पर विफलताओं को लेकर आरोप पत्र जारी किया जाएगा.

bjp will issue aarop patra of one year of hemant government in ranchi
आरोप पत्र जारी करेगी बीजेपी

By

Published : Dec 28, 2020, 8:25 PM IST

रांचीःभारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर मंगलवार को राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर आरोप पत्र जारी करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद और पार्टी के विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में सरकार की विफलताओं का लेखा जोखा प्रस्तुत करेंगे.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर JPCC ने निकाली तिरंगा यात्रा, पूर्व कांग्रेसियों को किया सम्मानित

गठबंधन सरकार के एक साल का लेखा जोखा
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जहां सरकार की ओर से अपनी उपलब्धियों को गिनाया जाएगा. वहीं बीजेपी सरकार की विफलताओं का लेखा जोखा सामने रखेगी. इसके तहत कोरोना काल में प्रबंधन से लेकर राज्य में एक वर्ष में बढ़े दुष्कर्म के मामले, नक्सल वारदात को मुद्दा बनाकर गठबंधन सरकार पर भाजपा हमला बोलेगी. इसको लेकर खाका तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही जिन वादों को लेकर गठबंधन सरकार का गठन किया गया. उन वादों को पूरा नहीं किए जाने के मामलों को भी उठाया जाएगा.

सरकार की नाकामियों को लेकर भाजपा के दो-दो विधायक प्रत्येक विभाग की गड़बड़ियों को उजागर करेंगे. इसकी तैयारी भी कर ली गई है. इसके लिए अलग टीमों का गठन किया गया है. जिसके तहत 30 दिसंबर से लेकर अगले एक सप्ताह तक प्रत्येक दिन विधायकों की ओर से हेमंत सरकार की नाकामियों का पिछली रघुवर सरकार के एक साल की तुलनात्मक रिपोर्ट भी दस्तावेजों और तथ्यों के साथ सामने रखेंगे.

बीजेपी की ओर से कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को दिए गए सहयोग की भी जानकारी दी जाएगी, ताकि राज्य की जनता को पता चल सके कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता के लिए हर संभव सहयोग दिया, लेकिन राज्य सरकार की ओर से उसे धरातल पर नहीं उतारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details