झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने के लिए सदन के बाद सड़क पर उतरेगी BJP, 13 मार्च को दीपक प्रकाश करेंगे नामांकन - प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

झारखंड बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को पार्टी विधायक दल की एक बैठक हुई. बैठक के बाद अनंत ओझा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को सदन में जब तक नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिलेगी तब तक पार्टी शांत नहीं बैठने वाली है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि वो 13 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

BJP will hit the road after the House to give Marandi the status of Leader of Opposition
बैठक के दौरान

By

Published : Mar 11, 2020, 10:51 PM IST

रांची:प्रदेश में प्रमुख विपक्षी बीजेपी ने स्पष्ट किया कि जब तक पार्टी के चयनित विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को सदन में मान्यता नहीं मिलेगी तब तक पार्टी शांत नहीं बैठने वाली है. बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने बुधवार को कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे राज सत्ता के दबाव में स्पीकर मरांडी को उनका उचित दर्जा नहीं दे पा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ओझा ने कहा कि अब इस मामले पर पार्टी शांत नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक इस मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर प्रतिकार किया जा रहा था. आने वाले दिनों में अगर स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तो बीजेपी सड़क पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाएगी.

विधायक दल की बैठक में निर्णय
दरअसल, बुधवार को पार्टी विधायक दल की एक बैठक बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित की गई. बैठक में बीजेपी के 15 से अधिक विधायकों ने हिस्सा लिया. जिसमें यह तय हुआ कि जब तक मरांडी को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं देंगे तब तक पार्टी सदन में शांत नहीं बैठेगी.

बैठक

ये भी देखें-खिलाड़ियों को रहती है उम्मीद कि मदद करेगी सरकार, लेकिन मिलता है सिर्फ आश्वासन

प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा पर्याप्त है आंकड़ा
वहीं, विधायक दल की बैठक में शामिल प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में चयनित किए जाने पर भी उन्हें बधाई दी गई. बैठक में शामिल दीपक प्रकाश ने बताया कि बीजेपी का यह पुराना फार्मूला है कि काम करने वाले को देर सबेर पार्टी आईडेंटिफाई करती है.

उन्होंने कहा कि 13 मार्च को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे और पार्टी के सभी विधायक उस समय झारखंड विधानसभा में मौजूद होंगे. वहीं, आंकड़ों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगी. आजसू को लेकर पूछे गए सवाल के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी वांछित आंकड़े से ज्यादा मत लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details