रांची:प्रदेश में प्रमुख विपक्षी बीजेपी ने स्पष्ट किया कि जब तक पार्टी के चयनित विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को सदन में मान्यता नहीं मिलेगी तब तक पार्टी शांत नहीं बैठने वाली है. बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने बुधवार को कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे राज सत्ता के दबाव में स्पीकर मरांडी को उनका उचित दर्जा नहीं दे पा रहे हैं.
ओझा ने कहा कि अब इस मामले पर पार्टी शांत नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक इस मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर प्रतिकार किया जा रहा था. आने वाले दिनों में अगर स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तो बीजेपी सड़क पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाएगी.
विधायक दल की बैठक में निर्णय
दरअसल, बुधवार को पार्टी विधायक दल की एक बैठक बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में आयोजित की गई. बैठक में बीजेपी के 15 से अधिक विधायकों ने हिस्सा लिया. जिसमें यह तय हुआ कि जब तक मरांडी को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं देंगे तब तक पार्टी सदन में शांत नहीं बैठेगी.