नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में रविवार को बीजेपी की बैठक होने वाली है, जिसमें वे शीर्ष नेतृत्व को झारखंड में BJP की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देंगे. बीजेपी किस तरह के कार्यक्रम आने वाले समय में वहां चलाएगी? संगठन को और मजबूत और धारदार बनाने के लिए क्या कदम उठाएंगे, उसकी भी जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के आरोपी बीजेपी नेता शशांक ने किया सरेंडर
झारखंड सरकार को घेरने की तैयारी
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में संगठन के लिए किस तरह काम करना है? झारखंड सरकार को घेरने के लिए किस तरह कार्य करना है? इसका सुझाव शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उनको मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का भी टारगेट उन लोगों को दिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के विषय पर भी दीपक प्रकाश शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल झारखंड का पड़ोसी राज्य है. झारखंड बीजेपी के कार्यकर्ता बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में काम करेंगे. बंगाल में तानाशाह की तरह ममता बनर्जी सरकार चला रही हैं. बंगाल की जनता टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है. बंगाल चुनाव में उन लोगों की ड्यूटी लगने वाली है.