झारखंड

jharkhand

योग दिवस पर बीजेपी झारखंड में करेगी वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

By

Published : Jun 20, 2020, 9:40 PM IST

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी रविवार को वर्चुअल रैली का आयोजन करेगी. जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबोधित करेंगे.

bjp
योग दिवस पर बीजेपी झारखंड में करेगी वर्चुअल रैली

रांची: योग दिवस के अवसर पर बीजेपी झारखंड में 21 जून को वर्चुअल रैली का आयोजन करेगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने के लिए केंद्रीय मंत्री झारखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से संबोधित करेंगे. इसको लेकर वर्चुअल संवाद और रैली के संयोजक बालमुकुंद सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को शाम 4:00 बजे प्रदेश स्तरीय झारखंड जनसंवाद रैली का आयोजन पार्टी के द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 2,000 के करीब, राज्य में 1335 मरीज हुए स्वस्थ


उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी 513 मंडलों में 50-50 के समूह में दो-दो स्थानों पर कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन को फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से लाइव सुन पाएंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सभी तरह की तैयारियां हो चुकी हैं और केंद्रीय मंत्री के संबोधन को लाइव सुनने के लिए सांसद,विधायक गण सहित सभी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details