रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए सीबीआई न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह सत्य की जीत है. उन्होंने मुकदमे में बरी होने वाले देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार सहित मुकदमे से जुड़े सभी वरिष्ठ नेताओं का इस अवसर पर अभिनंदन करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं.
दीपक प्रकाश ने कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण भाजपा की प्रतिबद्धता थी, लेकिन विध्वंस का पक्षधर पार्टी कभी नहीं रहीं, भाजपा ने करोड़ों भारतीयों के आस्था और विश्वास का सम्मान करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया कि एक साजिश के तहत योजना बद्ध तरीके से बीजेपी नेताओं को फंसाने की कोशिश की गई थी, इस फैसले से ऐसे चेहरे पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जितने मर्यादित रहे, उनके मंदिर निर्माण से संबंधित मुकदमों में न्यायालय के फैसले भी उतने ही मर्यादित और सर्व सम्मत हैं.