रांचीः हाई कोर्ट द्वारा बाबूलाल मरांडी को राहत दिए जाने पर प्रदेश भाजपा ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. हाई कोर्ट ने स्पीकर के न्यायाधिकरण में चल रहे बाबूलाल मरांडी को विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दिए जाने वाले मामले पर स्थगन आदेश का भाजपा ने स्वागत किया है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद गुरुवार को कहा कि पार्टी हाई कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती है.
इससे पहले चुनाव आयोग ने भी बाबूलाल मरांडी को विपक्ष के भाजपा के विधायक के रूप में मान्यता दी थी और उनके दल का जो भाजपा में विलय हुआ था. उसको भी स्वीकृति दी थी. लेकिन फिर भी यह पूरा मामला विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में चल रहा था.