रांचीः भारतीय जनता पार्टी के विश्वास रैली को (BJP Vishwas rally) झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सुपर फ्लॉप बताया है. जेएमएम का कहना है कि 50 हजार लोगों को जुटने का दावा किया गया था जबकि वास्तव में महज 5 हजार लोग ही रैली में पहुंचे थे. उसमें भी ज्यादा संख्या कलाकारों और सुरक्षाकर्मियों की थी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- भ्रष्टाचार और हेमंत सोरेन ये पर्यायवाची बन गए हैं
झामुमो पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (JMM leader Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि पर्यावरण दिवस के दिन जनजातीय समाज पर्यावरण की रक्षा और उसके संवर्धन में सबसे ज्यादा योगदान देता है. आदिवासी समाज में प्रकृति की पूजा भी होती है, प्रकृति की उपासना होती है और प्रकृति के नाम पर ही उनका जीवनयापन कर उनके गोत्र का भी नाम होता है. आज धरती आबा बिरसा मुंडा विश्वास रैली के नाम पर भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. लेकिन उसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 35 से 40 मिनट के भाषण में उनके शब्दों में आदिवासी तो था आदिवासी की संस्कृति नहीं थी.