रांची: बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित वर्चुअल प्रशिक्षण बैठक को संबोधित किया. इस मौके पर रांची के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे रहे, जबकि पूरे प्रदेश से पदाधिकारी वर्चुअली जुड़े.
धर्मपाल सिंह ने संगठन की कार्यपद्धति और संरचना पर अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विचार आधारित पार्टी है, जिसमें निर्णय प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक है, संगठन संचालन के निर्णय को सामूहिकता के साथ निष्पक्ष और दोष रहित बनाने का प्रयास होता है, जबकि अन्य दल परिवार और वंश विशेष की सोच को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी भी वंशवाद, परिवारवाद में डूब चुकी है.