झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बीजेपी की वर्चुअल प्रशिक्षण बैठक, प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा- कांग्रेस वंशवाद में डूबी पार्टी - कार्यकर्ताओं का विचारों के प्रति समर्पण

रांची में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वर्चुअल प्रशिक्षण बैठक का आयोजन हुआ. इस मौके पूरे प्रदेश से पदाधिकारी वर्चुअली जुड़े. बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक में संगठन की कार्यपद्धति और संरचना पर अपना संबोधन दिया.

bjp-virtual-training-meeting-in-ranchi
बीजेपी की वर्चुअल प्रशिक्षण बैठक

By

Published : Dec 9, 2020, 9:27 PM IST

रांची: बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित वर्चुअल प्रशिक्षण बैठक को संबोधित किया. इस मौके पर रांची के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे रहे, जबकि पूरे प्रदेश से पदाधिकारी वर्चुअली जुड़े.

धर्मपाल सिंह ने संगठन की कार्यपद्धति और संरचना पर अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विचार आधारित पार्टी है, जिसमें निर्णय प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक है, संगठन संचालन के निर्णय को सामूहिकता के साथ निष्पक्ष और दोष रहित बनाने का प्रयास होता है, जबकि अन्य दल परिवार और वंश विशेष की सोच को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी भी वंशवाद, परिवारवाद में डूब चुकी है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में बीजेपी का प्रदर्शन, बोले बाबूलाल- जनता से वादाखिलाफी कर रही हेमंत सरकार


प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि बीजेपी की नीतियां और कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं का विचारों के प्रति समर्पण ही बीजेपी को पार्टी विथ डिफरेंस बनाती है. उन्होंने पार्टी की संगठनिक संरचना, कार्यपद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रदेश कार्यालय में बैठक का संचालन प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने किया. मंच पर प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू और डॉ. प्रदीप वर्मा उपस्थित रहे. बैठक में स्वागत प्रशिक्षण सह प्रमुख सुमन कुमार, पंकज सिन्हा और अशोक बड़ाइक ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details