रांची:झारखंड भाजपा का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर मधुबन में 27 से 29 अगस्त तक चलेगा. इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में 15 सत्र होंगे, जिसे पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सियासी संकट के बीच महागठबंधन ने दिखाई एकजुटता, कहा, कोई कहीं नहीं जा रहा
प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश प्रभारी एवं सांसद दिलीप सैकिया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, संगठन महामंत्री उत्तर प्रदेश धर्मपाल सिंह सहित कई नेता संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को 26 अगस्त की शाम तक प्रशिक्षण शिविर स्थल मधुबन पहुंचने की सूचना दी गई है. 27 अगस्त को प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री सांसद एवं प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया और प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश करेंगे.
तीन दिनों में 15 सत्रःप्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि तीन दिनों में 15 सत्र आयोजित होंगे, जिसमें केंद्रीय एवं प्रदेश के नेता संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि सत्र में हिस्सा लेने वालों में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, केंद्रीय प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मुरलीधर राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश संगठन प्रशिक्षण विभाग के केंद्रीय सदस्य हेमंत गोस्वामी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार राय, डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद जयंत सिन्हा, कमल संदेश के संपादक शिवशक्ति बक्शी शामिल हैं.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दिन भर कार्यक्रम होंगे. इसमें अनुशासन, जागरण, योग व्यायाम, खेल, प्रार्थना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 29 अगस्त को अपराह्न 4 बजे प्रशिक्षण का समापन होगा.