रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर लगे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट(office of profit case on cm hemant soren) मामले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुनवाई पूरी हो चुकी है. इसके बाद से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(cm hemant soren) ने शनिवार को यूपीए की बैठक बुलाई है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
बीजेपी ने यूपीए बैठक पर तंज कसते(BJP taunts UPA meeting) हुए कहा है कि पार्टी ने जो आरोप मुख्यमंत्री पर लगाया था, उस मामले में सुनवाई पूरी हो चूकी है और जल्द ही चुनाव आयोग द्वारा फैसला सुनाये जाने की संभावना है. जिस तरह के आरोप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगे हैं और बीजेपी ने जो मजबूती के साथ पक्ष रखे हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फैसला बीजेपी के पक्ष में ही आयेगा. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अनगड़ा पत्थर लीज मामले में लगा आरोप जरुर सही साबित होगा और चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता समाप्त किये जाने के बाद यह सरकार स्वतः समाप्त हो जाएगी.