रांची:हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में 21 अगस्त को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मानव श्रृंखला बनाकर गिरती कानून व्यवस्था, गलत नियोजन नीति और भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्रवाई का विरोध करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें:अनगड़ा में पुलिसिया कार्रवाई से बाबूलाल मरांडी नाराज, कहा- सरकार का टूल्स बनकर काम कर रही पुलिस
मानव श्रृंखला बनाकर होगा विरोध
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का फैसला लेते हुए कई कार्य योजना बनाई है. बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हाल के दिनों में झूठे मुकदमे और कार्रवाई की गई है, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. पुलिस-प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था सरकार को ठीक करनी होगी. विपक्ष में होने के नाते भाजपा चुप नहीं बैठेगी और लाखों कार्यकर्ता 21 अगस्त को सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का विरोध करेंगे.
स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने का निर्णय
प्रदेश पदाधिकारियों की हुई इस बैठक में भाजपा ने प्रदेश के सभी 29,434 मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत हर बूथों पर एक पुरुष और एक महिला स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाए जाएंगे. इसी तरह जिला स्तर पर चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जिसमें एक डॉक्टर, एक टेक्नीशियन और दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक शामिल हैं. ये स्वास्थ्य स्वयंसेवक कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों को सहायता पहुंचाएंगे.
भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रदीप वर्मा ने बताया कि बैठक में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत हर व्यक्ति को पांच किलो अन्न मिले, इसे सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्र की कल्याण योजनाओं को भी ठीक से संचालित नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से अन्न नहीं मिलने की शिकायतें आती रहती है. इसे भाजपा कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे कि सभी को योजना का लाभ मिले. इसके अलावे मुफ्त टीकाकरण अभियान को भी प्रभावी बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता टीकाकरण केंद्र पर सभी को टीका मिले इसके लिए तत्पर रहेंगे.