रांची: लातेहार जिले में एक 5 साल के बच्ची की भूख से कथित मौत मामले में बीजेपी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह अत्यंत दुखदाई घटना है. इसकी नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए राज्य के खाद्य आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामेश्वर उरांव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दरअसल मौजूदा सरकार में भूख से कथित मौतों की शुरुआत बोकारो के भूखल घासी से शुरू हुई थी.
लातेहार में भूख से बच्ची की कथित मौत पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, कहा- इस्तीफा दें मंत्री रामेश्वर उरांव - BJP targets on Jharkhand government
लातेहार में एक बच्ची की कथित भूख से मौत मामले में बीजेपी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता ने घटना पर दुख जताते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव से इस्तीफा की मांग की है.
प्रतुल शाहदेव से खास बातचीत
लॉकडाउन 4 को लेकर सरकार का स्टैंड क्लियर नहीं
लॉकडाउन 4 को लेकर राज्य सरकार की दोहरी नीति पर भी बीजेपी ने सवाल उठाया है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ केंद्र के निर्देशों के पालन का हवाला दे रही है, वहीं दूसरी तरफ सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन 4 को लेकर अभी तक कोई नीति स्पष्ट नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस दौरान दी जाने वाली रियायत को लेकर भी तस्वीर साफ करनी चाहिए.