झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजद सुप्रीमो लालू यादव के रिम्स में उपचार पर भाजपा ने कसा तंज, लगाए ये आरोप - RJD supremo Lalu Yadav admitted to RIMS

चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव के रिम्स में जारी उपचार पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए हैं. पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सरकार ने लालू प्रसाद के सामने घुटने टेक कर रेड कारपेट बिछा दिया है.

प्रतुल शाहदेव
प्रतुल शाहदेव

By

Published : Oct 6, 2020, 6:15 PM IST

रांचीःचारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने रिम्स में सबसे ज्यादा लंबे समय तक इलाज कराने को लेकर तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा है कि लालू यादव के नाम चारा घोटाले में अरबों के घोटाले का रिकॉर्ड पहले से कायम था. अब रिम्स में सबसे ज्यादा समय तक इलाज कराने वाले सजायाफ्ता कैदी का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है.

लालू यादव के उपचार पर तंज.

उन्होंने कहा है कि अरबों रुपए के पशुपालन घोटाले में गिनीज बुक में रिकॉर्ड कायम करना और मंत्री स्तर के बंगले में सजा काटने जैसे रिकॉर्ड पहले से लालू प्रसाद के नाम थे. अब उन्होंने रिम्स में सबसे ज्यादा 2 वर्ष 1 महीना इलाज कराने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः4 फीट की बनाई जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा, ऑर्डर पर ही लिया जा रहा काम

साथ ही लालू यादव राजद का प्रधान कार्यालय भी कैली बंगले से ही चला रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इससे साफ हो गया है कि हेमंत सरकार ने लालू प्रसाद के सामने घुटने टेक कर रेड कारपेट बिछा दिया है, क्योंकि जेल मैनुअल का भी उल्लंघन लगातार किया जाता रहा है.

इसके खिलाफ पार्टी की ओर से आवाज भी उठाई गई है, लेकिन सत्ताधारी दल द्वारा लगातार किसी भी उल्लंघन से इंकार किया जाता रहा है और सरकार इस मुद्दे पर कुछ भी कार्रवाई करने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details