रांचीःचारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने रिम्स में सबसे ज्यादा लंबे समय तक इलाज कराने को लेकर तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा है कि लालू यादव के नाम चारा घोटाले में अरबों के घोटाले का रिकॉर्ड पहले से कायम था. अब रिम्स में सबसे ज्यादा समय तक इलाज कराने वाले सजायाफ्ता कैदी का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है.
उन्होंने कहा है कि अरबों रुपए के पशुपालन घोटाले में गिनीज बुक में रिकॉर्ड कायम करना और मंत्री स्तर के बंगले में सजा काटने जैसे रिकॉर्ड पहले से लालू प्रसाद के नाम थे. अब उन्होंने रिम्स में सबसे ज्यादा 2 वर्ष 1 महीना इलाज कराने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.