रांची:कोरोना संकट के बीच इन दिनों सियासी बयानबाजी भी चरम पर है. पूर्व स्पीकर और बीजेपी के रांची विधायक सीपी सिंह(MLA CP Singh) ने कोरोना को लेकर कांग्रेस की ओर से चलाये जा रहे आउटरीच कार्यक्रम(outreach program) पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस नालायक पार्टी है और उसके नेता सिर्फ और सिर्फ मीडिया में आने के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं.
इसे भी पढ़ें-आपदा में अवसर की तलाश में जुटी राजनीतिक पार्टियां, वैक्सीन जागरुकता अभियान के नाम पर सियासत
सीपी सिंह ने कांग्रेस की ओर से चलाये जा रहे आउटरीच कार्यक्रम की तीखी निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी की तुलना में अगर कांग्रेसी दो प्रतिशत भी कार्य कर लें, तो वो बहुत होगा. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग देश विरोधी तत्वों को संरक्षित करने का काम करते हैं. अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस के लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आ जाते हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में जिस तरह से कार्य किये हैं, वो अद्भुत हैं. खाद्यान्न से लेकर रक्तदान तक किया है, जो काबिले तारीफ है.
जागरूकता अभियान पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने