झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साध्वी से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर बीजेपी ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा- भगवा और सनातन पर है अन्याय - साध्वी से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर बीजेपी ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना

साध्वी के साथ अपराधियों की ओर से किए गए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी ने झारखंड सरकार और कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जल्द से जल्द मामले के आरोपियों को सजा देने का काम किया जाए.

साध्वी से सामूहिक दुष्कर्म मामले पर बीजेपी ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना
bjp-targeted-jharkhand-government-on-sadhvi-molestation-case-in-ranchi

By

Published : Sep 9, 2020, 9:32 PM IST

रांची:झारखंड के गोड्डा जिले के एक आश्रम में साध्वी के साथ अपराधियों की ओर से किए गए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी ने झारखंड सरकार और कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था नाम की कोई भी चीज बची ही नहीं है. यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वो दुष्कर्म जैसे घटना को अंजाम दे रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का बयान

खराब स्थिति में है कानून-व्यवस्था

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मामले में जो भी मुख्य आरोपी है. वह पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. ऐसे में उस थाना क्षेत्र में अपराधी दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. ऐसा लगता है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इन तमाम मामले को लेकर सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से चिट्ठी भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें-21 सितंबर से खुल सकेंगे स्कूल, केंद्र ने जारी की एसओपी

भगवा और सनातन धर्म पर अन्याय

झारखंड के हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. उन्होंने कहा कि साध्वी के साथ जिस तरीके से बर्बरता पूर्वक दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया गया है. यह भगवा और सनातन धर्म पर अन्याय है. भारतीय जनता पार्टी इसका घोर निंदा करती है. जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का काम किया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details