रांची:झारखंड के गोड्डा जिले के एक आश्रम में साध्वी के साथ अपराधियों की ओर से किए गए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी ने झारखंड सरकार और कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था नाम की कोई भी चीज बची ही नहीं है. यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वो दुष्कर्म जैसे घटना को अंजाम दे रहे हैं.
खराब स्थिति में है कानून-व्यवस्था
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मामले में जो भी मुख्य आरोपी है. वह पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. ऐसे में उस थाना क्षेत्र में अपराधी दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. ऐसा लगता है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इन तमाम मामले को लेकर सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से चिट्ठी भेज दी गई है.