झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक बंधु तिर्की के बयान को बीजेपी ने बताया सच, कहा- हेमंत सरकार ने तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड - बीजेपी का हेमंत सरकार पर निशाना

रांची में बीजेपी प्रवक्ता ने विधायक बंधु तिर्की के बयानों को सही ठहराते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, अब पूरी व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न हो गया है कि जब सरकार को समर्थन दे रहे एक विधायक ने खुद सरकार के विभिन्न स्तरों पर व्यापक भ्रष्टाचार की बात को स्वीकारा है.

bjp-targeted-hemant-government-over-mla-bandhu-tirkey-statement-in-ranchi
हेमंत सरकार पर बीजेपी का निशाना

By

Published : Nov 23, 2020, 8:04 PM IST

रांची: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बंधु तिर्की के बयानों को लेकर कहा है कि उन्होंने सरकार के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार होने की बात कही है, वह बिल्कुल सत्य बोल रहे हैं, भू-राजस्व विभाग में अंचल से लेकर जिला से लेकर मंत्रालय तक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी इसी सच को बराबर बोलती रही है.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, अब पूरी व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न हो गया है कि जब सरकार को समर्थन दे रहे एक विधायक ने खुद सरकार के विभिन्न स्तरों पर व्यापक भ्रष्टाचार की बात को स्वीकारा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा, जबकि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते जा रही है, अब उन्हें समर्थन दे रहे विधायक बंधु तिर्की भी खुलकर इस बात को कह रहे हैं कि सरकार के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार है.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड सरकार का खजाना खाली, विकास के लिए केंद्र सरकार से है उम्मीद: कांग्रेस

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में पहली बार लोकायुक्त ने सरकारी एजेंसियों से अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलने के कारण सरकारी अफसरों पर जांच के लिए निजी एजेंसी की मांग की थी, जनता से बड़े-बड़े सपने और झूठे वादे करके सत्ता में आई हेमंत सरकार में कुछ अधिकारी निर्लज्जता से जनता को लूटने में लगे हैं और अब यह बात तो सरकार को समर्थन दे रहे विधायक भी स्वीकार रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details