रांचीः भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के स्थानीय नीति संबंधी बयान पर मंगलवार को कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके पार्टी के महासचिव के बयान पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी और राजद को भी इस संबंध में राज्य की जनता को बताना चाहिए कि उनकी क्या राय है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 14 वर्षों के बाद राज्यहित में पूर्ववर्ती सरकार की ओर से नीति बनाई गई, नीति बनाते समय सभी दलों से सुझाव मांगे गए. लेकिन आज राज्य की सत्ताधारी पार्टियां इससे दूर भागती रही. सदन में चर्चा का बहिष्कार किया और आज फिर से जनता को गुमराह करने में ये पार्टियां जुट गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का धर्म है जनहित में नीति बनाना. लेकिन इसके लिए साफ नीयत सबसे ज्यादा जरूरी है