झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा विशेष सत्र पर भाजपा की रणनीति नहीं हो सकी फाइनल, फिर होगी भाजपा विधायक दल की बैठक - BJP Legislature Party meeting

विधानसभा विशेष सत्र पर भाजपा की रणनीति रविवार रात हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में फाइनल नहीं हो सकी. इसके पीछे कई विधायकों की गैरहाजिरी को वजह बताई जा रही है. अब आज सुबह नौ बजे फिर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें झारखंड विधानसभा विशेष सत्र में भाजपा क्या रूख रहे, इसका फैसला होगा.

BJP strategy on assembly special session not finalized BJP Legislature Party meeting to be again
विधानसभा विशेष सत्र पर भाजपा की रणनीति

By

Published : Sep 4, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:28 AM IST

रांचीःविधानसभा का विशेष सत्र आज बुलाया गया है. इसको लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी को लेकर रविवार रात भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. हालांकि कई विधायक बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए. इसलिए झारखंड भाजपा स्टेट कार्यालय में सोमवार सुबह नौ बजे फिर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें विधानसभा विशेष सत्र पर भाजपा का क्या रूख रहे, इसका फैसला होगा.

ये भी पढ़ें-दुमका में दस दिन में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या, हेमंत सोरेन ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

झारखंड भाजपा के बड़े नेताओं ने झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के बहाने भाजपा विधायक दल की की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को अपने ही विधायकों पर विश्वास नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री बस की अगली सीट पर खुद बैठकर सभी विधायकों को एयरपोर्ट पहुंचाते हैं और लौटने पर सबको सर्किट हाउस में रखते हैं जबकि सबका रांची में आवास है.

सुनें क्या कहते हैं भाजपा नेता
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खुद सीएम रहते लीज लेने, पत्नी के नाम पर जमीन लेने वाले मुख्यमंत्री को हटाने का आग्रह उन्होंने राज्यपाल से किया है.
विधानसभा विशेष सत्र पर भाजपा की रणनीति
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में इस तरह का पहला मामला है, इसलिए वह मानते हैं कि वर्तमान सरकार के मुखिया को एक मिनट भी मुख्यमंत्री बने रहने का नैतिक हक नहीं है. इसलिए राज्यपाल से भाजपा ने मुख्यमंत्री को हटाने का आग्रह किया है.इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोमवार सुबह 09 बजे पार्टी कार्यालय में फिर विधायक दल की बैठक होगी. यह फैसला लिया जाएगा कि पार्टी का सदन के अंदर रूख क्या होगा. आज बैठक से कई विधायक अनुपस्थित रहे. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कुछ विधायक व्यक्तिगत कार्य से बाहर हैं वह सभी सोमवार सुबह तक रांची लौट आएंगे. इसके बाद पार्टी फिर निर्णय लेगी.
Last Updated : Sep 5, 2022, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details