रांचीःविधानसभा का विशेष सत्र आज बुलाया गया है. इसको लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी को लेकर रविवार रात भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. हालांकि कई विधायक बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए. इसलिए झारखंड भाजपा स्टेट कार्यालय में सोमवार सुबह नौ बजे फिर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें विधानसभा विशेष सत्र पर भाजपा का क्या रूख रहे, इसका फैसला होगा.
विधानसभा विशेष सत्र पर भाजपा की रणनीति नहीं हो सकी फाइनल, फिर होगी भाजपा विधायक दल की बैठक - BJP Legislature Party meeting
विधानसभा विशेष सत्र पर भाजपा की रणनीति रविवार रात हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में फाइनल नहीं हो सकी. इसके पीछे कई विधायकों की गैरहाजिरी को वजह बताई जा रही है. अब आज सुबह नौ बजे फिर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें झारखंड विधानसभा विशेष सत्र में भाजपा क्या रूख रहे, इसका फैसला होगा.
ये भी पढ़ें-दुमका में दस दिन में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या, हेमंत सोरेन ने कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
झारखंड भाजपा के बड़े नेताओं ने झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के बहाने भाजपा विधायक दल की की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को अपने ही विधायकों पर विश्वास नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री बस की अगली सीट पर खुद बैठकर सभी विधायकों को एयरपोर्ट पहुंचाते हैं और लौटने पर सबको सर्किट हाउस में रखते हैं जबकि सबका रांची में आवास है.