रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाकर झामुमो के प्रदर्शन पर अब भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन के बाद भाजपा ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने की खिसियाहट में झामुमो का आक्रोश मार्च था.
भाजपा कार्यालय के सामने झामुमो के प्रदर्शन पर बोली भाजपा, सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने की खिसियाहट में था झामुमो का आक्रोश मार्च - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
भाजपा कार्यालय के सामने झामुमो के प्रदर्शन पर भाजपा ने पलटवार किया है. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाकर झामुमो ने भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था. प्रदेश कार्यालय के सामने प्रदर्शन के बाद भाजपा ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने की खिसियाहट में झामुमो का आक्रोश मार्च था. वहीं अब इसके बाद भाजपा ने सरकार की शवयात्रा निकालने का ऐलान किया है.
भाजपा कार्यालय के सामने झामुमो के प्रदर्शन पर बोली भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो के नेता यह बताएं कि उनका आक्रोश किस वजह से है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है, उसकी वजह से झामुमो आक्रोशित है या उनके नेता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नैतिक मर्यादा को ताख पर रखकर खनन लीज लिया है उसको लेकर आक्रोश है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जनता की उम्मीदों को झामुमो की सरकार ने तार-तार किया है उसी आक्रोश में यह मार्च था, यह जेएमएम को बताना चाहिए.
Last Updated : May 8, 2022, 6:57 PM IST