रांचीः प्रदेश में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बदलाव महारैली हुई. जेएमएम की इस महारैली को सत्तारूढ़ बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है. बीजेपी ने कहा कि इस महारैली से यह साफ हो गया है कि झारखंड के लोग झामुमो को पसंद नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का जो स्वभाव रहा है, वह आम जनता जानती है. रैली में आए लोगों की संख्या से स्पष्ट हो गया कि झामुमो को अब कोई पसंद नहीं करता.
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि जिस तरह की भीड़ शनिवार को देखने को मिली वह हास्यास्पद है. पहले भी झामुमो की रैलियां होती रही हैं लेकिन इतनी कम भीड़ कभी देखने को नहीं मिली. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब झामुमो के झांसे में नहीं आने वाले और लोगों ने यह बात क्लियर कर दी है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि यह रैली राज्यभर के लोगों की थी, लेकिन आने वालों की संख्या देखकर झामुमो का दावा हास्यास्पद लगता है.