रांचीः बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. सांसद ने कहा कि सरकार के संरक्षण में प्रदेश में जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी दल के इशारे पर हेहल अंचल में 12 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है, जबकि 120 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे करने की तैयारी की जा रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर हमला, बोले-सरकार के इशारे पर किए जा रहे जमीन पर कब्जे
बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. सांसद ने कहा कि सरकार के संरक्षण में प्रदेश में जमीनों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर हमला
इतना ही नहीं उसके बगल में अन्य कोऑपरेटिव सोसायटी की करीब 120 एकड़ जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वहां के लोगों ने जब सीओ को फरियाद की तो उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिए. एसडीओ और डीसी साहब भी बेचारे नजर आ रहे हैं. इस पूरे प्रकरण में कमिश्नर का आर्डर पहले से प्राप्त था कि यह जमीन कैलाशपुरी गृह निवास समिति की है, लेकिन फिर भी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. सांसद दीपक प्रकाश ने मांग की कि पूरे प्रकरण की जांच की जानी चाहिए.
Last Updated : Jan 27, 2021, 4:24 PM IST