रांची:राजधानी के डीबडीह स्थित जदयू कार्यालय में भाजपा और जदयू ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि दुमका और बेरमो चुनाव में दोनों पार्टियां एक साथ जनता के बीच जाएंगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उपचुनाव में जदयू का समर्थन मिलने पर नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा आने वाले समय में मिलकर झारखंड को सशक्त बनाएंगे.
भाजपा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराध और दुष्कर्म की घटना चरम पर है. हाल ही में दुमका में हुई सामुहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम ठगबंधन सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. हेमंत सोरेन देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डर लग रहा है. वह अकेले प्रधानमंत्री से नहीं मिलना चाहते हैं. पूरी कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री से मिलने की बात कह रहे हैं. यह सीधा-सीधा मुख्यमंत्री की निष्क्रियता को दिखाता है.
इसे भी पढ़ें-CORONA EFFECT: कोरोना ने ब्लड डोनेशन कैंप पर फेरा पानी, रक्तदाताओं की रही कमी