झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का सत्तारूढ़ गठबंधन पर वार, बोले-'सीएम बताएं, जनता ठगबंधन को क्यों करे वोट' - deepak prakash questioned to hemant government and jmm alliance

रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सरकार के पक्ष में क्यों वोट करेगी. दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को 10 महीने में ही विकास की जगह विनाश के गर्त में धकेला है.

bjp state president deepak prakash
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश

By

Published : Oct 28, 2020, 12:48 PM IST

रांची:दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. यूपीए गठबंधन की ओर से सभी मंत्री और वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए एक बार फिर इन 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश सवाल उठाते हुए कहा है कि जनता हेमंत सरकार के पक्ष में क्यों वोट करे. इसका कारण मुख्यमंत्री को बताना चाहिए. आखिर जनता ठगबंधन के पक्ष में वोट क्यों करे.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा जो सरकार राज्य को 10 महीने में ही विकास की जगह विनाश की गर्त में धकेल दे, जो बहन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सके, जिस सरकार में दलित आदिवासियों की नृशंस हत्या होती हो, जहां शहीदों के वंशजों की हत्याएं होती हों, जिस राज्य में लोग भूख से मरते हों, जहां किसानों, महिलाओं की कल्याणकारी योजनाएं बंद होती हों, जहां युवाओं की नौकरी छीन ली जा रही हो, जहां किसान यूरिया को अधिक कीमत पर खरीदने को मजबूर हों, जहां लाखों मजदूर फिर से राज्य के बाहर पलायन को मजबूर हो, जिस राज्य में उद्योग धंधे बंद हो रहे हों, मरीज दवाई के अभाव में मर रहे हों, जहां उग्रवाद फिर से सिर उठाने लगा हो, जहां राज्य के खनिज की तस्करी हो रही हो, जहां ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया हो, आखिर ऐसी सरकार का जनता क्यों समर्थन करे.


इसे भी पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में हैं दोषी

सत्ताधारी ठगबंधन पर 'पानी की तरह पैसा बहाने' का आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सत्ताधारी ठगबंधन उपचुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देखकर घबरा गया है. जनता परिवारवादियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है. इसीलिए अब पूरी कैबिनेट चुनाव प्रचार में उतर चुकी है. महाठगबंधन के उम्मीदवार की तरफ से पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. राज्य के पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार में लगाया जा रहा है.

लोकतंत्र बनाम वंशवाद की लड़ाई
दीपक प्रकाश ने कहा यह चुनाव पैसा बनाम पसीने की लड़ाई है. यह लोकतंत्र बनाम वंशवाद की लड़ाई है. यह सुशासन बनाम कुशासन की लड़ाई है. यह अराजकता बनाम शांति की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि 10 महीने की हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. सड़क के गड्ढे तक भरने में विफल सरकार आज फिर से नई-नई घोषणाएं कर रही है. जनता इसकी नीयत और नीति को समझ चुकी है. ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने वाली सरकार है, जिसकी वास्तविकता जनता समझ चुकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details