रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल के आठ साल पूरा होने पर मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रांची में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सांसद दीपक प्रकाश ने नोटबंदी से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और तीन तलाक अधिनियम तक पर चर्चा की. धारा 370 समाप्त करने को भी सफलता बताई. आठ साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने और 15 नए एम्स बनाने जैसी तमाम उपलब्धियां गिनाईं.
ये भी पढ़ें-झामुमो-कांग्रेस तकरार: पार्टी नेताओं से मंथन के बाद नरम पड़े कांग्रेस प्रभारी
कांग्रेस की आलोचनाः प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 2014 और आज में जमीन आसमान का अंतर है. 2014 में देशवासी हताशा और निराशा से घिरे थे. उन्होंने कहा कि मोदी के शासनकाल में ही पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि मोदी की लीडरशिप में अब भारत बोलता है और दुनिया सुनती है. मोदी के 8 वर्ष बेमिसाल रहे हैं. यह कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है. 2014 से पहले प्रशासन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ था, विकास थम गया था किन्तु मोदी के शासनकाल आने से भ्रष्टाचार में शून्यता और विकास में तेजी आई है. 60 वर्ष कांग्रेस शासन पूरी तरह असफल साबित हुआ, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद देश पर थोप दिया गया था.
गरीबों और दलितों का विकासःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 8 साल के शासन काल में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं एवं समाज में हाशिए पर खड़े हर व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए काम हुआ. भारत आत्मनिर्भर होने की की राह पर तेजी से अग्रसर हुआ, राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी, बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई, किसानों और गरीबों की आय बढ़ी. प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया और मेड फॉर ग्लोबल को आगे बढ़ाया.
मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा- आठ साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुना हुई, 15 नए एम्स बनाए - ranchi news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल के आठ साल पूरा होने पर मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रांची में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश की गरीबी 22% से घटकर 10 फीसदी पर आ गई, देश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई, 2014 में प्रति व्यक्ति आय 79000 रुपये सालाना थी जो अब बढ़कर डेढ़ लाख रुपये हो गई है, विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग दोगुना हुआ, साक्षरता दर में बढ़ोतरी हुई. 8 वर्षों में 15 नए एम्स बनाए गए, जबकि 2014 तक मात्र 7 थे, उसमें भी 6 अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में बने थे. प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा भी उपस्थित थे.