झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की औपचारिक रूप से की गई ताजपोशी, दिग्गज नेताओं का रहा जुटान - भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत किया

भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की औपचारिक रूप से ताजपोशी की गई. इस मौके पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत किया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को बनाए जाने को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से ही कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष ध्यान रहता है.

BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की औपचारिक रूप से की गई ताजपोशी, दिग्गज नेताओं का रहा जुटान
ताजपोशी

By

Published : Mar 4, 2020, 4:04 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की औपचारिक रूप से ताजपोशी की गई. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में दीपक प्रकाश की शपथ ग्रहण कार्यक्रम के सैकड़ों कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने. भारतीय जनता पार्टी के नया प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को औपचारिक तौर पर लक्ष्मण गिलुवा ने पदभार दिया. इस ताजपोशी के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का जुटान देखने को मिला. बाबूलाल मरांडी, अरुण सिंह, रघुवर दास, लक्ष्मण गिलुवा, करिया मुंडा, दिनेशानंद गोस्वामी और यदुनाथ पांडे मंच पर मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-जनता के हित मे निर्णय ले रही है हेमंत सरकार: विजय हांसदा

रघुवर ने दी बधाई
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को बनाए जाने को लेकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से ही कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष ध्यान रहता है. इस पार्टी में एक छोटा कार्यकर्ता भी उच्चे पद पर बैठ सकता है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश के प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठ और मजबूत होगी और राज्य विरोधी महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने झारखंड के सवा तीन करोड़ जनता की ओर से दीपक प्रकाश को बधाई दिया.

ताजपोशी

संगठन को मजबूत करने का विश्वास
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र नेतृत्व ने जिस प्रकार उनपर भरोसा करके झारखंड की संगठन को मजबूत करने का विश्वास और जिम्मेदारी दी है. उसे निश्चित रूप से संगठन को मजबूत कर करने का काम किया जाएगा. झारखंड में जिस तरह से विकास विरोधी सरकार चल रही है उसको लेकर एक मजबूत विपक्ष के रूप में जनता का आवाज बनने का काम किया जाएगा. साथ ही दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लेकर कटिबद्ध है. उसी को पूरा करने को लेकर राज्य सरकार ने भी किसानों को अनुदान देने को लेकर मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना की शुरुआत की थी. लेकिन झारखंड में नई सरकार आने के बाद है इसे बंद कर दिया गया. ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. साथ ही कार्यकर्ताओं से एक मजबूत और सशक्त प्रभारी के रूप में काम करने का आग्रह किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details