झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दुष्कर्म की घटनाओं पर जताई चिंता, कहा-नौ माह में अपराध में बेतहाशा वृद्धि - रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताई चिंता

रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार के नौ माह के कार्यकाल में ही अपराध में बेतहाशा वृद्धि हो गई है.

bjp state president deepak prakash
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश

By

Published : Oct 17, 2020, 7:16 AM IST

रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में महिलाओं, बेटियों पर बढ़ते अत्याचार पर गहरी चिंता व्यक्त की है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में 9 महीने में ही महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार का औसत आंकड़ा बोल रहा है कि राज्य में प्रतिदन 5 से ज्यादा दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं घटित हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि वास्तविक आंकड़ा तो इससे भी ज्यादा होगा.


हेमंत सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस सरकार में थानों की बोली लगेगी, वहां अपराध को नियंत्रित नहीं किया जा सकता. आज थाने बिक रहे हैं और इसलिए अपराधी बेखौफ हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अभी बरहेट की घटना का पटाक्षेप भी नहीं हुआ कि दुमका में 5वीं की छात्रा दरिंदगी शिकार हो गई, जिसकी हत्या भी हो गई. कहा कि दोनों घटनाएं मुख्यमंत्री के पूर्व और वर्तमान विधानसभा क्षेत्र की है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य के बाकी जिलों की क्या स्थिति होगी.

इसे भी पढ़ें-केंद्र पर बरसे हेमंत, कहा- निकाल लिए पैसे, अब लोन का दबाव मंजूर नहीं, पीएम से होगी बात


डायन के नाम पर एक महिला की हत्या
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज गुमला में डायन के नाम पर एक महिला की हत्या का मामला भी उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार, गठन के साथ ही अपराधियों के दबाव में चलने लगी थी. इस सरकार में अपराधियों को सरंक्षण प्राप्त है इसलिए हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ रहीं हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार में तनिक भी नैतिकता बची है तो ऐसी आपराधिक घटनाओं पर अविलंब रोक लगाते हुए अपराधियों को कड़ी सजा दिलाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details