झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ महापर्व के लिए जारी गाइडलाइन पर पुनर्विचार करे सरकार, सनातन धर्म को पहुंचा है गहरा आघात: दीपक प्रकाश - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की खबरें

बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेसवार्ता किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सरकार के तुगलकी फरमान से सनातन समाज को गहरा आघात पहुंचा है.

BJP state president Deepak Prakash attacked Jharkhand government
छठ महापर्व के लिए जारी गाइडलाइन पर पुनर्विचार करें सरकार

By

Published : Nov 16, 2020, 5:31 PM IST

रांची:बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि छठ महापर्व को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में पुनर्विचार करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का बयान

आस्था के विषय पर नहीं होना चाहिए छेड़छाड़

दीपक प्रकाश ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सरकार के तुगलकी फरमान से सनातन समाज को गहरा आघात पहुंचा है. सरकार को इस तरह के निर्णय लेने से पहले सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठनों से विचार विमर्श करना चाहिए था. सरकार की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपाय खोजने चाहिए, साथ ही आस्था के विषय पर छेड़छाड़ नहीं होने देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कानपुर : पाकिस्तान की जेल से छूटकर 28 साल बाद घर पहुंचे शमसुद्दीन

कांग्रेस पर प्रहार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आस्था के विषय पर छेड़छाड़ से झारखंड की जनता में आक्रोश है. कांग्रेस के इशारे पर ही इस तरह के निर्णय लिए गए हैं. इसे कांग्रेस पार्टी को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आम जनता की आवाज उठाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की भी नींद खुली है. यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने यह निर्णय लिया है. यह कमजोर सरकार के निर्णय की निशानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details