रांचीः 29 दिसंबर 2019 को झारखंड में नयी सरकार का गठन हुआ और हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हेमंत सरकार के 4 साल पूरा होने पर सीएम अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे. वहीं विपक्ष की ओर से भी सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं. इसके लिए बीजेपी रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार के कामकाज का ब्योरा देंगे.
29 दिसंबर को हेमंत सोरेन की सरकार अपने कार्यकाल का 4 साल पूरा करने जा रही है. इसको लेकर के सीएम हेमंत सोरेन अपने कामकाज की जानकारी देंगे. 4 साल में हेमंत सोरेन की सरकार ने क्या किया है, इस पर सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करने जा रही है. वहीं इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी भी हेमंत सोरेन के कामकाज का पूरा ब्यूरो रिपोर्ट कार्ड के तौर पर जारी करेगी. भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इस रिपोर्ट कार्ड को जारी करेंगे.
बता दें कि भाजपा लगातार हेमंत सोरेन की सरकार पर हमलावर है और हेमंत सरकार पर लगातार लूट, भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है. बाबूलाल मरांडी लगातार यह कहते रहे हैं कि हेमंत सोरेन का जेल जाना तय है क्योंकि उनके काम ऐसे हैं जो विकास के नहीं बल्कि उनके निजी स्वार्थ के लिए हैं. ऐसी स्थिति में हेमंत सोरेन जो काम कर रहे हैं, उनका परिणाम उन्हें भुगतना होगा. ऐसे कई गंभीर आरोप बाबूलाल मरांडी लगाते रहे हैं. अब सरकार अपने चार साल पर अपनी उपलब्धियों का खाका खींचेगी और उन्हें जनता के बीच गिनवाएगी. इससे पहले बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार और कामकाज की बातों को उजागर करेगी.