झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, पार्टी को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा - सरकार की नाकामियों को उजागर

बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने रांची जिले के ग्रामीण इलाके के जिला पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए.

BJP state organization general secretary holds meeting with workers in Ranchi
बीजेपी की बैठक

By

Published : Jan 4, 2021, 9:52 PM IST

रांची:बीजेपी बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है. सांगठनिक घोषणाओं के बाद पार्टी ने इस कार्य में अपनी ताकत झोंक दी है. केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दी है.

पार्टी के कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा

प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को रांची जिले के ग्रामीण इलाके के जिला पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी शक्ति केंद्र की रचना को सुदृढ करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शक्ति केंद्र और पंचायत स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर पार्टी के नीतियों, कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाएगी.

इसे भी पढ़ें: रामचंद्र चंद्रवंशी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- स्वास्थ्य व्यवस्था में प्रथम स्थान पर दिखाकर राज्य की जनता को किया गुमराह

बेठक में ये रहे मौजूद

बैठक में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, पूर्व जिलाध्यक्ष जिलेंद्र महतो, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, पूर्व विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन सहित जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details