रांचीःभारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महिलाएं सभी वर्गों में पुरुषों के अपेक्षा अपना लोहा मनवा रहीं है. इसके साथ ही मौके पर महिला कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें-ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में झारखंड की 3 महिला तीरंदाज शामिल, दिखाएंगी जलवा
महिलाओं को सशक्त और स्वलंबी बनाने को लेकर कार्य
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त और स्वलंबी बनाने को लेकर कार्य कर रही है, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना गृहणी के नाम पर जारी करना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत अनेक योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं.
केंद्र सरकार महिलाओं की उन्नत्ति को मुख्य केंद्रबिंदु बनाकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं को हमेशा से सम्मान दिया गया है. सनातन संस्कृति, संस्कार में महिलाओं को देवी का रूप दिया गया है. धन, विद्या और शक्ति के रूप में भी महिला देवियों की ही पूजा की जाती है. उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं संकल्प लेकर राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर राज्य सरकार से सुरक्षा और अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ें.
महिलाओं में असंभव को संभव करने की अटूट शक्ति
वहीं विशिष्ट अतिथि जमुना टूडू ने कहा कि महिलाओं में असंभव को संभव करने की अटूट शक्ति निहित है, जरुरत है आगे आकर अपनी शक्ति की पहचान कर राष्ट्रहित में कार्य करें. वहीं प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि महिलाओं ने अपने हक हुकूक और अधिकार से जीना सीख लिया है. राष्ट्र को आगे बढ़ाने में पुरुषों के साथ कदम ताल कर देश को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है, जरूरत है महिलाओं को बढ़ चढ़ कर आगे आने की.
सम्मानित की गई महिलाएं
इस दौरान महिला कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में डॉ आशा गुप्ता, गुंजन कुमारी, डॉ दिव्या सिंह, डॉ अर्चना सिंह, पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ मेघा, पत्रकार गौरी रानी, रुचि शर्मा, आशिया नाज, संगीता कुजूर, प्रियंका कुमारी, आभा सिन्हा, डॉ पूजा सिन्हा, कानन बाला, वंदना उपाध्याय, संजू सरस्वती, माधुरी पाल रंजीता कुजूर को सोहराय आर्ट पेंटिंग और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.