रांची:झारखंड के पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर सोमवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक लगभग 1 घंटे तक चली, जिसमें राज्य के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को लेकर चर्चा की गई.
बीजेपी प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. उन्होंने बताया कि बैठक में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी को सक्रिय और धारदार बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें:-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर, महागठबंधन को बताया स्वार्थ का बंधन
दीपक प्रकाश ने बताया कि प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति का मकसद संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करना और चुनाव से जुड़े प्रबंधन के विषयों पर डील करना है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इन विषयों को लेकर कोई निर्णय अभी नहीं हुआ है और दोबारा कमेटी जल्द बैठेगी. दीपक प्रकाश ने जानकारी दी कि पहले चरण के लिए 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 6 नवंबर से नॉमिनेशन का काम शुरू हो जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए जल्द ही पहले चरण के उम्मीदवार के नाम पर भी अंतिम मुहर लग जाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनडीए इंटैक्ट है और आगे भी रहेगा.
इसे भी पढ़ें:-2014 के फार्मूले पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा NDA, AJSU को 8 और LJP को मिलेगी एक सीट: गिलुवा
बैठक में कौन-कौन हुए शामिल
बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री सौदान सिंह, पार्टी के सह प्रभारी राम विचार नेताम, राज्य में बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोहरदगा से मौजूदा सांसद सुदर्शन भगत, प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, सांसद सुनील सिंह,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय महामंत्री दीपक प्रकाश राकेश प्रसाद समेत अन्य नेता शामिल हुए.