रांची:भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बुधवार को राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को राजस्थान की जनता ने करारा झटका दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन मिला है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः कोरोन काल में निजी स्कूल के बच्चे पढ़ाई से हो रहे वंचित, अधर में नौनिहालों का भविष्य
कांग्रेस को जनता ने नकारा
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में कृषि कानून पर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है. आज राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सत्ता में भी है, लेकिन राजस्थान पंचायत और जिला परिषद चुनाव में यह स्पष्ट हो चुका है कि जनता मोदी सरकार की नीति, कार्यक्रमों और कृषि कानून का समर्थन किया है, जबकि कांग्रेस के विरोध को पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान पंचायत समिति में भाजपा 1,833 सीट के साथ, जबकि जिला परिषद चुनाव में 263 सीट के साथ बहुमत में आई है. वहीं सत्ताधारी कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है.