झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: बीजेपी ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान, कहा- सभी 14 लोकसभा सीटों पर लहराएंगे परचम - Ranchi BJP Politics

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कमर कस चुकी है. इसी को लेकर रांची में बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान चलाया. जिसमें सभी 14 सीटों पर जीत के लिए संकल्प लिया.

Ranchi News
बीजेपी ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान

By

Published : Jul 25, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 1:02 PM IST

देखें वीडियो

रांची:आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहराना हमारा संकल्प है. यह बाते पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कही. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मोदी के नौ साल बेमिसाल के अवसर पर आयोजित महाजनसंपर्क अभियान के दौरान मोदी सरकार के जनहित में किए कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें:मिशन 2024 को लेकर बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान कितना रहा सफल, पढ़िए ये रिपोर्ट

भाजपा बेड़ो मंडल और नरकोपी मंडल की युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मोदी के नौ साल बेमिसाल के तहत बेड़ो प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को महाजनसंपर्क अभियान के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थीं. उन्होंने मणिपुर में दो महिलाओं को निवस्त्र कर सरेआम घूमाने फिर बाद में उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़ी भर्त्सना की. इसे मानवता के लिए शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम ही होगी. कहा ऐसी घटना देश में दोबारा नहीं हो इसके लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने कहा इस पर हो रही राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बेड़ो बाजार में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों जागरूक किया गया. वहीं मौके सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, भाजपा नेता सन्नी टोप्पो, पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, भाजपा ग्रामीण रांची जिला एस टी मोर्चा उपाध्यक्ष भीखा उरांव, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष तेजू दास, मंडल अध्यक्ष सुखदेव कच्छप, महामंत्री बलराम सिंह, राजेश साहू, आंनद साहू, उपाध्यक्ष अरूण प्रसाद गुप्ता, भाजयुमो अध्यक्ष प्रकाश साहू, मंत्री आदित्य त्रामकार, खुखरा मुखिया जतरू उरांव, सुखदेव उरांव, लखन देव उरांव, महादेव कुजूर, नारायण महली, रंजन गुप्ता व पिंटू गोप समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details